बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा 25 मार्च को करेंगी पदभार ग्रहण
बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा 25 मार्च को करेंगी पदभार ग्रहण
कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को अपने पद का औपचारिक पदभार ग्रहण करेंगी। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कार्यालय, बांकीमोंगरा में सुबह 11:00 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिसर स्थित हनुमान मंदिर का भी उद्घाटन किया जाएगा।
नगरवासियों से ससम्मान आमंत्रण
श्रीमती सोनी विकास झा ने नगर पालिका क्षेत्र में निवास करने वाले समस्त नागरिकों, प्रबुद्धजनों, व्यापारिक बंधुओं, भाजपा के पदाधिकारियों, विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं जिला कार्यसमिति सदस्यों, मंडल पदाधिकारियों, वरिष्ठजन, पत्रकारगण, नवनिर्वाचित पार्षदों एवं समस्त कार्यकर्ताओं से करबद्ध निवेदन किया है कि वे इस गरिमामयी अवसर पर अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
उपस्थित रहेंगे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, भाजपा बांकीमोंगरा प्रभारी दिनेश सिंह, भाजपा बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
नगरवासियों को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के इस महत्वपूर्ण क्षण का साक्षी बनने का विशेष अवसर प्राप्त हो रहा है। नगर विकास के नए सफर की शुरुआत का यह अवसर ऐतिहासिक रहेगा।