जिला कलेक्टर कार्यालय

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

*राजस्व कार्यों में लाए दुरुस्ती-कलेक्टर*

*विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश*

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

*राजस्व कार्यों में लाए दुरुस्ती-कलेक्टर*

*विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश*

            सक्ती, 04 मार्च 2025/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को पटवारी, आरआई के कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग करने और राजस्व कार्यों में दुरुस्ती लाने के निर्देश दिए है।
      समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सहकारिता विभाग अंतर्गत सहकार से समृद्धि कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायतों को सहकारी समिति से आच्छादित करने के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुवे कार्ययोजना तैयार कर व्यवस्थित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कार्यों का निकायवार जानकारी लिया गया। कलेक्टर द्वारा सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से निकायवार स्वीकृत आवास, पूर्ण आवास, प्रगतिरत आवास, अप्रारंभ आवास, निर्धारित तिथि तक पूर्ण करने हेतु प्रदायित लक्ष्य और प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ण आवास के विषय में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए l कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यों की जानकारी ली तथा सभी जनपदो में कार्यो को गुणवत्तापूर्ण और तेजी से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के प्रोग्रेस की जानकारी ली गई और शेष बचे आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य को शिविर आयोजन कर तेजी से बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन,चिरायु योजना सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के शेष बचे भर्ती प्रक्रिया की पूर्णता की स्थिति की जानकारी ली गई। कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, ई केवायसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए।
           समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने एडीबी सड़क निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, पीएम श्री स्कूल योजना अंतर्गत निर्माण एवं मरम्मत कार्य की अद्यतन स्थिति, जाति प्रमाण पत्र के कार्य, अपार आईडी के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पेंशन प्रकरण के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा,  जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Laxmi Diwedi

ग्राम विकास न्यूज़ छत्तीसगढ़ का विश्वसनीय और तेज़ न्यूज़ वैबसाइट है, जहां आपको मिलती हैं छत्तीसगढ़ लेटेस्ट खबरें, सरकारी योजनाओं की जानकारी, शिक्षा और नौकरी अपडेट्स, राजनीति, खेल, और महत्वपूर्ण समाचार। हमारा उद्देश्य है आपको सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा समाचार प्रदान करना ताकि आप हमेशा सही जानकारी से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button